शक्तिफार्म वन अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत क्न सुरक्षा दल द्वारा अवैध साल चिरान किया बरामद प्रभागीय वनाअधिकारी तराईपूर्वी वन प्रभाग के निर्देशन मे वन अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाकं शनिवार (आज) को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिलियापुर में राम अवतार पुत्र प्रभुनाथ के घर पर वन सुरक्षा दल की टीम ने छापा माराछापे के दौरान घर के पीछे गन्ने के खेत के समीप २ नग अवैध साल लठ्ठा 10नग साल चिरान व 2नग कुल्हाडी हाथ चिरान आरा एक नग बरामद किया बरामद प्रकाष्ठ चिरान व चिरान में प्रयुक्त सामान को अपनी आभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु किशन सिंह नेगी वन दरोगा को सुपुर्द कर दिया गया है।टीम में देवेन्द्र प्रसाद आर्या उपराजिक निर्मल रावत वन दरोगा सोनू कुमार वन आरक्षी नरेन्द्र पाण्डे मौजूद थे ।







