
स्थान से कासगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड


सितारगंज के वार्ड नंबर 6 में बने नाले में एक गाय गिर गई जिसको सुबह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के पदाधिकारी ने देखा तो सितारगंज नगर पालिका के कर्मचारियों को सूचना दी जिस पर सितारगंज नगर पालिका की तरफ से जेसीबी पहुंची और गाय को नाले से निकलकर दबाने का कार्य किया गया वहीं उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री उदय ठाकुर ने बताया कि यह गए दो दिन से बीमार थी और हम इसका इलाज करवा रहे थे लेकिन यह कल रात अचानक से नाले में गिर गई जिसका हमें आज सुबह पता लगा कि नाले में गिरने के कारण इसकी मृत्यु हो गई और हमने इसको पूरे विधि विधान के साथ गड्ढा खोदकर दबवा दिया है और हम समस्त क्षेत्रवासियों को यह संदेश देते हैं कि अगर इस तरीके किस कहीं भी कोई गाये या जानवर मरा हुआ मिले तो उसे दवा दिया करें









