शक्तिफार्म के ग्रामसभा बैकुंठपुर स्थित राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की छात्रा पावनी सरकार का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। पावनी के चयन पर परिवार मे खुशी की लहर शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी व्याक्त किया।ग्रामसभा बैकुंठपुर निवासी विष्णुपद सरकार की पुत्री पावनी सरकार राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल में कक्षा छह मे अध्ययन कर रही है।शुरूआती दौर से ही पढ़ने में मेधावी रही पावनी सरकार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया। पावनी ने बताया कि उसकी कामयाबी में उनके पिता और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा और आगे बहुत अच्छे से पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना है उसने बताया कि उसके पिता प्रतिदिन प्रातः चार बजे उठकर उसे नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी नियमित करवाते थे।विद्यालय के संस्थापक नारायण सरकार ने पावनी के चयनित होने पर हर्ष जताते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रबंधक गोविंद सरकार, प्रधानाचार्या रिंकी सरकार, प्रदीप भट्टाचार्य, सुलता मंडल, पायल मंडल, सुखदेव बाला, इंदिरा मिस्त्री, पूजा मंडल आदि मौजूद रहे।