Spread the love

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को फिर से सर्वश्रेष्ठ को-एड स्कूल का खिताब दिया गया इससे विद्यालय में चारों ओर ख़ुशी और जश्न का माहौल है। यह लगातार चौथा वर्ष है,जब दिल्ली पब्लिक स्कूल को उसकी सर्वोकृष्ट प्रथाओं,संस्कारों तथा विभिन्न विषयों की पेशकश के लिये पुरुस्कृत किया गया। यह पूरे शहर के लिए खुशी व सम्मान की बात है कि इतने छोटे से समय के अंतराल में उच्चस्तरीय बुनियादी शिक्षा देकर पूरे उत्तराखंड में शहर का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों को उनके कठोर परिश्रम तथा उच्च प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और अधिक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया।

You cannot copy content of this page