Spread the love


सनातन मंदिर अध्यक्ष वेद बजाज एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया को किया सम्मानित

गदरपुर । अनाज मंडी रामलीला में अशोक वाटिका,सीतारावण संबाद, रावणहनुमान संबाद एवं लंका दहन तक की लीला का श्रीराम नाटक क्लब कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया, जिसमे कलाकारों को डायरेक्टर अशोक पोपली,अशोक सुधा,राजू भुड्डी,जगदीश भुड्डी,सुभाष खुराना द्वारा निर्देश दिए गए । श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष वेद बजाज एवं उनके सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । वेद बजाज ने अपने संबोधन में श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम में पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए श्री राम एवं अन्य पात्रों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुधार/संवार कर आनंद उठाना चाहिए । श्री रामलीला देखने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं का अध्यक्ष रविंद्र बजाज,महामंत्री अशोक धीर, कोषाध्यक्ष कृष्ण अनेजा ने आभार प्रकट किया। सभी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन किया गया। इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी द्वारा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया एवं उनकी टीम को श्री राम दरबार का चित्र भेट करके सम्मानित किया गया इस अवसर पर हरिचंद छाबड़ा, अशोक भुड्डी,राज कुमार भुड्डी, विनोद भुसरी,कृष्णलाल सुधा, लेखराज भुड्डी,विजय छाबड़ा, इंद्रजीत डाबर,विजय भुड्डी, अजय खेड़ा,रविंद्रवीर सिंह, कृष्णलाल बत्रा,सतीश छाबड़ा, विजय सुखीजा,राजू कुमार, सुभाष खुराना, अजीत भुसरी,जसवीर चीमा,सोमनाथ छाबड़ा,राजेश अग्रवाल,आदित्य सुखीजा,गौरव भुड्डी,प्रमोद बजाज,सक्षम ग्रोवर,मुकेश पाल, सुभम बत्रा,मयंक चुघ,अरुण बजाज,अनिल सुधा,निर्मल दास नारंग,अनमोल भुड्डी,पारस धवन, श्याम सुंदर कालड़ा,धीरज इश्पुजानी,अंकित गगनेजा, संजीव अनेजा,विजय पोपली, सागर अनेजा, प्रवीण गगनेजा,अमित ढींगरा, राकेश छाबड़ा,रोहित कालड़ा, दीपक भुड्डी,सुधीर भुसरी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page