Spread the love


गदरपुर । राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
प्राथमिक बालक वर्ग हिंदी सुलेख में अरुण रा0प्रा0विद्यालय अलखदेवी ने प्रथम स्थान,इंगलिश सुलेख में गुरदेव सिंह सनराईज पब्लिक स्कूल सकैनिया ने प्रथम स्थान,
प्राथमिक बालिका वर्ग हिन्दी सुलेख में निशा रा0प्रा0विद्यालय राजपुरा न0 2 ने प्रथम स्थान,
इंगलिश सुलेख में अक्षरा रा0 प्रा0विद्यालय सुभाष नगर ने प्रथम स्थान,प्राथमिक बालिका वर्ग मानचित्र में मीना रा0 प्रा0विद्यालय मंझरा झुंनी ने प्रथम स्थान,प्राथमिक वर्ग अंताक्षरी में रा0प्रा0विद्यालय सुभाष नगर ने प्रथम स्थान,जूनियर बालिका वर्ग हिंदी सुलेख में अंशिका सनराईज पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान,इंगलिश सुलेख में ज्योति कौर रा0आ0उ0प्रा0वि0बरेली नगर ने प्रथम स्थान,
जूनियर वर्ग मानचित्र जसकरन सनराईज पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान,जूनियर वर्ग अंताक्षरी में यूनिक पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।समूह गान प्रतियोगिता में रा0आ0उ0प्रा0विद्यालय बरेली नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी खिलाड़ियों को खंड शिक्षाधिकारी भाष्करानंद पांडे व खेल प्रभारी मनोहर लाल ने मैडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।लेखा कार्य रमा छाबड़ा व कविता वर्मा ने किया कार्यक्रम संचालन प्रशांत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले सूरज सिंह डसीला,अध्यकान्त अग्रवाल,विजय सिंह,पंकज सिंह,राजेन्द्र सिंह,राकेश सिंह के अलावा सुरेन्द्र काम्बोज,हिमांशु विश्नोई,जफरुद्दीन,वृजपाल सिंह,दीपा त्यागी,आनन्द कुमार,कुलदीप सिंह सहित विद्यालयों से आये शिक्षक /बच्चे उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page