Spread the love

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आज स्कूली छात्रों के लिए कैरियर फैस्ट का आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के साथ साथ आसपास के अनेक स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा विशेषज्ञों से कैरियर और अपने भविष्य से सम्बन्धित अनेक सवाल भी पूछे।इस कार्यक्रम की मेजबानी आई एजुकेशनलाइस ने की जिसमें बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर के वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक, सम्मानित मुख्य अतिथि श्री महेंद्र पाल सिंह शामिल थे। इस कार्यक्रम में एलायंस, मानव रचना, डीआईटी, आईसीएफएआई, ग्राफिक एरा,महिंद्रा, क्वांटम, बेनेट और आईएमएस यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने छात्रों के लिए इस तरह के शैक्षिक मंच तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों की सराहना की। साथ ही श्री ग्रोवर ने कहा कि वर्तमान समय काफी सटीक कदमों से नित नए प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें आवश्यकता है कि हम भी अपने छात्रों को नए नए अवसरों से अवगत कराएं जिससे वह अपने भविष्य की नींव को मज़बूत कर सकें।

You cannot copy content of this page