गदरपुर । प्राथमिक/सब जूनियर बालिका वर्ग की समस्त प्रतियोगिता खंड शिक्षाधिकारी भाष्करानंद पांडे आयोजक, प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर संयोजक,खेल प्रभारी मनोहर लाल संकुल बरखेड़ा की उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता में बालिका प्राथमिक वर्ग- 400 मी0 दौड़,शगुन सनराइज पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान,चरनजीत कौर रा0प्रा0विद्यालय कुईखेड़ी ने द्वितीय स्थान,राधिका यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद-जसप्रीत मदर लाजवंती खेड़ा जू0हा0 ने प्रथम स्थान,हरजीत मदर लाजवंती खेड़ा ने द्वितीय स्थान,चरनजीत रा0 प्रा0 विद्यालय कुईखेड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।खो-खो- मदर लाजवंती खेड़ा जू0हा0 विजेता तथा सनराइज पब्लिक स्कूल सकैनिया की टीम उपविजेता रही।बालिका सब जूनियर वर्ग-800 मी0दौड़, हरमन कौर रा0आ0उ0 प्रा0विद्यालय बरेली नगर न0 2 ने प्रथम स्थान,सुहानी यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया ने द्वितीय स्थान,अनम मदर लाजवंती खेड़ा जू0हा0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चक्का फेक-हरमन कौर रा0आ0उच्च प्रा0वि0 बरेली नगर ने प्रथम स्थान,सानिया सनराईज पब्लिक स्कूल सकैनिया ने द्वितीय स्थान,ललिता मदर लाजवंती जू0हा0 खेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लम्बी कूद-सिमरन कौर रा0आ0उच्च प्रा0विद्यालय बरेली नगर ने प्रथम स्थान,आसमा यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया ने द्वितीय स्थान,मनदीप मदर लाजवंती खेड़ा जू0हा0ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ऊंची कूद-हरमन कौर रा0आ0उच्च प्रा0 विद्यालय बरेली नगर ने प्रथम स्थान, दिव्यांशी सनराईज पब्लिक स्कूल सकैनिया ने द्वितीय स्थान,कोमल कौर यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी-मदरलाजवंती खेड़ा मा0 सकैनिया विजेता रही।
यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया उपविजेता रही।
खो खो, सनराईज पब्लिक स्कूल सकैनिया विजेता रही।
मदर लाजवंती खेड़ा मा0 सकैनिया उपविजेता रही। सभी परिणाम की जानकारी मनोहर लाल खेल प्रभारी संकुल बरखेड़ा ने दी। रमा छाबड़ा,कविता वर्मा ने अभिलेखीकरण कार्य और प्रशांत कुमार सिंह ने मंच संचालन का कार्य किया ।मिनती रानी विश्वास,अशोक कुमार गुप्ता,पंकज सिंह चौहान,सूरज सिंह डसीला, राजेन्द्र सिंह,अध्यकान्त अग्रवाल राकेश सिंह चौहान ने सभी खेलों को कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी। सभी विद्यालय से आये शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।