रूद्रपुर
उपश्रमायुक्त महोदय के समक्ष हुई त्रिपक्षीय वार्ता दिनांक 24/02/2024 में उपश्रमायुक्त महोदय द्वारा कम्पनी प्रबन्धन को 3 दिन समय श्रमिक समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दिया गया था लेकिन कम्पनी प्रबन्धन उपश्रमायुक्त महोदय के निर्देशों की अवहेलना की गई।
कम्पनी प्रबन्धन द्वारा श्रम कानूनों खुला उलंघन करना जारी है, कम्पनी प्रबन्धन न श्रम कानूनों का पालन कर रहा है और न ही प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहा है।
शासन प्रशासन द्वारा शीघ्र कम्पनी प्रबन्धन की तानाशाही पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थित खराब होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी प्रबन्धन की होगी।संगठन की न्याय संगत मांगों पर समाधान कराने में शासन प्रशासन के आखिर पैर क्यो फुल रहे हैं।संगठन समर्थन में दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, सतेन्द्र सिंह, रमेश गिरी गोस्वामी व बृजेश असगोला डेना इण्डिया श्रमिक संघआदि ने मौजूद रहे