रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली व विकास कार्यो से प्रभावित होकर पूर्व जिला पंचायत राजेश बजाज व बीडीसी, प्रधान, पूर्व प्रधान सहित सैकड़ो लोगो भाजपा की सदस्यता, । शिवपुर में हुए सदस्यता कार्यक्रम में भाजपा की रीति नीतियों से प्रभावित होकर, विधायक शिव अरोरा ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा की वर्तमान समय मे भाजपा की बहुत बड़ी लहर चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व से प्रभावित होकर पूरे देश मे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं इसी क्रम में आज सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल हुए हैं सभी का भाजपा में स्वागत हैं और आशा करते है आप सभी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। शामिल होने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, बीडीसी दुलाल मालिक, मनोज मिस्त्री , शांति बाला, भोला हलदार, सरिता चौधरी, रवि विश्वास, तापस मण्डल, प्रशांत मण्डल, सुभाष मण्डल, प्रमोद बोरा, तेज सिंह, प्रकाश मण्डल, अंकित मण्डल, प्रकाश गुप्ता, मनीष छाबड़ा, महेंद्र सिंह, अंकित बठला, प्रकाश बसु, सपन मिस्त्री, दीपक मालिक, देवाशीष, सुखदेव , भोला पांडेय, भारत मिश्रा, नीताई विश्वास, मीरा विश्वास, प्रसंजीत सिंह, लक्ष्मण रामनाथ ,कुलवंत ,विप्लब् विश्वास, सावित्री सरकार ने सदस्या ली।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, मनमोहन वाधवा, आयुष चिलाना, प्रीत ग्रोवर आदि लोग मौजूद रहे।