Spread the love


गदरपुर । एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर मे कक्षा एक में अध्यनरत गदरपुर निवासी विराज कोचर पुत्र अमित कोचर एवं माता नेहा राणा द्वारा इंग्लिश सब्जेक्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया विराज कोचर को स्कूल प्रबंधन द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया यह जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 11 गदरपुर निवासी विराज कोचर के दादा सतीश कोचर,दादी आशा रानी, चाचा अमन कोचर व चाची नेहा कोचर द्वारा खुशी का इजहार करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई । दादा सतीश कोचर ने बताया कि बचपन से ही विराज प्रखर बुद्धि का है और हर कार्य को मन लगाकर करता है वही क्रिकेट खेल में भी उसकी रुचि है ।

You cannot copy content of this page