लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली lजयपुर की सुखमिला अग्रवाल’भूमिजा को ‘ शिव-शक्ति सेवा संस्थान-दौसा द्वारा आज ‘ज्ञान-संदीप आदर्श
सामाजिक प्रतिष्ठा सम्मान -2025′ आनलाइन कार्यक्रम में प्रदान किया गया है। यह सम्मान सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विशिष्ट कार्यों के लिए चयनित प्रतिभागियों,मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि, तथा समाज के गणमान्य विभूतियों के समक्ष दिया गया।
“शिव शक्ति सेवा संस्थान दौसा राजस्थान” द्वारा वर्चुअल सम्मान समारोह में गूगल मीट के माध्यम से समारोह के मुख्य अतिथि रियल इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पंकज श्रीवास्तव जी, धरा धाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ सौरभ पाण्डेय जी जैन मुनि लोकेश जी महाराज जी की उपस्थिति रही जिन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में सेवा, समर्पण तथा सकारात्मक समझ के बिना प्रगति सम्भव नहीं।मुख्य अतिथि डॉ पंकज श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तकनीकी ने दूरियों को कम कर दिया है, वर्चुअल माध्यम से भी समाज सेवा की जा सकती है। उन्होंने सम्मानित प्रतिभागियों को समाज के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा इनकी सक्रिय भूमिका से नई पीढ़ी को दिशा मिलेगी।उल्लेखनीय है कि यह संस्था निस्वार्थ कार्य करती है तथा किसी भी सम्मान या कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं लेती न ही किसी से सम्मानित करने के लिए कोई शुल्क लेती है।सुखमिला अग्रवाल’भूमिजा’ को उनकी अनवरत साहित्य सेवा के प्रति निष्ठा व समर्पण तथा समाज सेवा के लिए दिया गया है। पूर्व में भी सुखमिला अग्रवाल’भूमिजा’ को साहित्य के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।सुखमिला अग्रवाल ने एक पुस्तक,” भारत की नारी विभूतियाँ“ का सम्पादन व प्रकाशन किया है। इनके लगभग 50 साँझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं।जिनमें से पाँच संकलनों का विश्व रिकॉर्ड बना है। इनको साहित्य क्षेत्र में आनरेरी डॉक्टरेट से सम्मानित किया जा चुका है लगभग 60 ई पत्रिकाओं में तथा कुछ पत्रिकाएँ ( हार्ड कॉपी) में राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।आज के कार्यक्रम में देशभर से चयनित 71 विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया है।








