काशीपुर-आर एस एस की मुस्लिम विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में पाकिस्तान से कश्मीर को आजाद किए जाने की मांग को लेकर आज काशीपुर के मुख्य मार्गों से फ़ॉर पी ओ के तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा किला बाजार से होते हुए यात्रा मुख्य बाजार में एमपी चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बताते हुए उसे आजाद किए जाने के नारे लिखि तख्तियों कोहाथों में लिए मंच के लोगों ने पाकिस्तान कश्मीर को आजाद करो कश्मीर हमारा है देश के मुसलमान का नारा है पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है भारत ने पुकारा है पी ओ के हमारा है जैसे नारे लगाए ।तिरंगा यात्रा के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आर एस एस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुषारकांत जी के नेतृत्व में निकाली गई , मोहम्मद हसन नूरी ,पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड का बोर्ड के सदस्य राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायराबानो नौशाद अली महानगर से काशीपुर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच वरिष्ठ नेता,नदीम शबाना खान कुमाऊँ मंडल रईस अहमद सैफी नैनीताल जिला अध्यक्षअब्बास हिना खान आदि रहे।