पार्क में शरारती तत्वों का रहता है जमावड़ा
खबर पड़ताल
रुद्रपुर के आवास विकास स्थित गायत्री पार्क में अब एक बार फिर से पार्क की बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त कर उसमें से लगी लोहे की ग्रिल को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर उखाड़ने का मामला सामने आया है। आवास विकास की मुख्य रोड पर बने गायत्री पार्क में अज्ञात लोगों द्वारा पार्क में लगी ग्रिल को उखाड़ कर फेंक दिया गया जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह पार्क जो की लोगों के घूमने और टहलने इत्यादि के लिए बनाया गया था अब यह नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गए हैं ना जाने कहां-कहां के नशेड़ी और शरारती तत्व यहां पर एकत्रित होते हैं और तरह-तरह के अनैतिक कार्यों को यहां अंजाम देते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण दीवार में से यह ग्रिल का उखाड़ना है यह पहली मर्तबा नहीं हुआ है ऐसे पहले भी कई बार दीवार को तोड़कर उसकी ग्रिल गायब कर दी गई है क्योंकि ग्रिल लोहे की है और कहीं भी आसानी से बेची जा सकती है ऐसा ही अब उन्हें हुआ है जिसमें पार्क की दीवार को क्षतिग्रस्त कर ग्रिल को उखाड़ कर पार्क में ही फेंक दिया गया है और अब मौके का इंतजार हो रहा है जैसे ही इन लोगों को मौका मिलेगा यह ग्रिल भी यहां से गायब हो जाएगी । स्थानीय लोगों ने अब पर की सुरक्षा के लिए वह पर की सुंदरता इत्यादि के लिए स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से गुहार लगाई है।

