सड़क निर्माण न होने पर दी चुनाव बहिष्कार और शवयात्रा निकालने की चेतावनी
जर्जर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड एक फूलसुंगा स्थित कृष्णा विहार और बनखंडी के लोगों ने पूर्वरामपाल और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया उनका आरोप है कि यह सड़क क्षेत्र के करीब चार कॉलोनीयो को जोड़ती है जो आज उपेक्षा के कारण जर्जर हालत में पहुंच गई है ना ही निगम प्रशासन मार्ग का निर्माण कर रहा है और ना ही यहां के पूर्वमेयर ने पूवपार्षद ने कभी निर्माण करने की सोची उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मार्ग निर्माण नहीं कराया गया तो आगामी निकाय चुनाव में क्षेत्र के लोग वोट देने नहीं जाएंगे रोड नहीं तो वोट नहीं ।
समाजसेवी रामकृष्ण सैनी ने बताया फुल सुनना स्थित कृष्णा विहार और बनखंडी कॉलोनी फुलसूंगा से तीन पानी डैम की सड़क को कई कॉलोनी से होते हुए जोड़ती है जिसकी हालत काफी जर्जर है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ आसपास के लोग भी थक चुके हैं अब सभी कॉलोनी वासियों ने यहां के प्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है समस्त कॉलोनी वासियों का कहना है कि हम थक चुके हैं हम दम के पास भी जा चुके हैं लेकिन डीएम द्वारा हमें कहा गया कि आप लोगों की कॉलोनी अवैध है यहां कोई निर्माण नहीं होगा पूर्वपार्षद के पास जाते हैं तो कह देते हैं कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं पूर्व मेयर साहब ने कहा कि मैं नहीं कहा था आपने गड्ढे में घर लिया है तो वही रहना भी पड़ेगा।
कॉलोनी निवासी इस सड़क की बदहाली को देखकर थक हार चुके हैं आप सभी ने दिन प्रतिनिधियों एवं नगर निगम प्रशासन के खिलाफ और यहां के पूर्व पार्षद और पूर्व मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इन्होंने सभी को सख्त चेतावनी दी है कि आने वाले चुनाव से पहले अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम इस बार बोर्ड बहिष्कार करेंगे
रामकृष्ण सैनी ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर है कि पता ही नहीं चल पा रहा है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा जब बाढ़ आती है यहां तो लोग अपने बच्चों को कंधे पर बैठा कर स्कूल लेजाते है। अब सड़क को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही जिले में इतनी बदहाल सड़क कहीं की होगी प्रतिदिन सैकड़ो वहां इस रास्ते से आते जाते हैं इस दौरान वार्ड अध्यक्ष सुदर्शन प्रजापति,मोहन, बच्चन सिंह,अमित कुमार राय, संगीता कुमारी कृष्णकांत सिंह शुभम पाल नीलम ममता संगीता चौरसिया पूजा देवी दीपिका संवर सीमा तिवारी कमल भट्ट रंजना रावत सरोजिनी रेशमा होली मंजू रावत पूनम नौटियाल शर्मिला राधा सरोज कमलेश चौहान जया मिश्रा रानी शर्मा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।