Spread the love

समाजसेवी विजय सुखीजा और समाजसेवियों के सहयोग से पहुंचा इस मुकाम पर
सायं काल 2 घंटे के लिए

मुक्तिधाम परिसर में यह नजारा आप प्रतिदिन देख सकते हैं

गदरपुर । नगर के बीच में बना हुआ मोक्ष धाम पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है । सोमवार की शाम को मोक्ष धाम गदरपुर में भगवान शंकर, मां दुर्गा,नंदी महाराज व राजा भगीरथ की प्रतिमाओं से सुसज्जित गंगा अवतरण का सुंदर दृश्य लोगों को पहली बार देखने को मिला सोमवार की शाम को मोक्ष धाम के अध्यक्ष विजय सुखीजा के नेतृत्व में बनाई गई वॉल और स्थापित मूर्तियां का शुभारंभ नगर के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने किया विजय सुखीजा वर्ष 2017 – 18 से मोक्ष धाम गदरपुर के अध्यक्ष हैं । विजय सुखीजा ने बताया कि उन्हें मोक्ष धाम में सेवा करते हुए लगभग 7 वर्ष हो गए हैं उन्होंने कहा कि किसी कार्य से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली गए थे वहां मोक्ष धाम में इस तरह की वॉल और मूर्तियों को देखकर उनके माता-पिता के मन में ख्याल आया कि हमारे नगर में भी इस तरह की मूर्तियों की स्थापना हो और तब से अब तक मोक्ष धाम कमेटी और नगर के समाजसेवियों के साथ मिलकर आज गदरपुर मोक्ष धाम में इसकी स्थापना की गई है जिससे मन को बड़ा सुकून मिला है वही विजय सुखीजा के इस कार्य पर नगर के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया । विजय सुखीजा ने बताया कि इस अवसर पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ,गदरपुर विधायक अरविंद पांडे सहित अन्य तमाम गण मान्य हस्तियों को आमंत्रित करने के साथ समस्त नगर वासियों को भी पहुंचने की अपील की गई थी। पंडित जी द्वारा आरती एवं मंत्र उच्चारण के बाद शंख और घंटे की ध्वनियों के बीच मुक्तिधाम परिसर में मूर्तियों का अनावरण किया गया। इस दौरान तमाम समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विजय सुखीजा को फूल मालाओं एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस पावन बेला पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, तहसीलदार लीना चंद्रा, पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार, गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुग, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि काबल सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,श्याम सुंदर सुखीजा ,धर्मचंद खेड़ा, ओमप्रकाश घीक, हरनाम सिंह सेतिया ,नरेंद्र सिंह ग्रोवर, अशोक हुड़िया राजकुमार भुड्डी,नैब सिंह धालीवाल,प्रीत ग्रोवर,राजीव ग्रोवर,अजैब सिंह धालीवाल,वेद भगत,हरिचंद्र छाबड़ा, विकास तनेजा,जयकिशन अरोड़ा,
अमरजीत सिंह,अशोक छाबड़ा, सतीश बत्रा, जसपाल डोगरा, सुरजीत बत्रा,सुभाष गुंबर, टीकम खेड़ा ,मोती खेड़ा, मुकेश पाल,लेखराज तनेजा,अनिल गगनेजा,ओमप्रकाश गरीबदास,लेखराज नागपाल सुबोध शर्मा ,सुरेश खुराना,
सुक्खा भुसरी,किशन लाल बत्रा,शमी खुराना,देवेंद्र सिंह
,दीपक बेहड़,राहुल अनेजा, संदीप चावला,मोहित अरोड़ा, हरबंस छाबड़ा,बाबू गाबा,गोपाल सक्सेना,नरेंद्रपाल ग्रोवर, पंडित विजय शास्त्री ,इंद्रजीत डाबर, सुरजीत डाबर,रमन छाबड़ा,
अश्विनी कुमार,पंडित मदनलाल
,मुकेश पाल ,विपुल प्रजापति किशन गुप्ता, गौरव बत्रा,महेंद्र पाल सिंह ,उमर अली,मो, रिजवान,परमजीत सिंह, अशोक बत्रा, इंद्रपाल सिंह, अजय जुनेजा, विशाल जुनेजा,भाई राजेंद्र सिंह, पवन जुनेजा, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर ,इंद्रजीत सिंह ग्रोवर लवी ग्रोवर, शालू किन्नर,विजय सुखीजा के परिवार के सदस्य पूनम सुखीजा,अंजलि सुखीजा ,माधव सुखीजा, प्रांजल सुखीजा, नीलम सुखीजा के अलावा ज्योति अरोड़ा,पूनम ग्रोवर, मानसी शर्मा, रिया गुंबर, गीता पपोला सहित तमाम लोग शामिल थे ।

You missed

You cannot copy content of this page