Spread the love

रूद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में शहरों के जीआईएस बेस ड्रेनेज मास्टर प्लान की सम्बन्धित बैठक लेते हुए कन्सलटेंट को 2047 की जनसंख्या के आधार पर ड्रेनेज मास्टर प्लान की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।
कन्सलटेंट वीकेएस इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रा0लि0 द्वारा रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा व सितारगंज शहरों को जीआईएस बेस ड्रेनेज मास्टर प्लान की डीपीआर बनायी जा रही है। जिलाधिकारी ने चारों शहरो के ड्रेनज मास्टर प्लान हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी कमेटी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कमेटी में चारों शहरों के निकाय अधिकारी, ओसी आपदा के साथ ही तकनीकी विशेषज्ञ रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा तकनीकी कमेटी चारों शहरों के ड्रेनेज प्लान का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट देना सुश्चित करेगें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी आपदा प्रबंधन गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई पीके दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई एके जौन, बीएस डांगी, आनन्द सिंह नेगी, पेयजल निगम सुनील जोशी, कन्सलटेंट वीकेएस इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रा0लि0 के विशेषज्ञ आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page