
हरिद्वार में आज बड़ा प्रशासनिक मूवमेंट देखने को मिला। सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत CCR टावर पहुंचे, जहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की अहम बैठक हुई। बैठक में रावत ने अफसरों को साफ कहा जो योजनाएं अटकी हैं, उन पर जल्द एक्शन लें, वरना जनता सवाल पूछेगी और जवाब आपको देना होगा।त्रिवेंद्र रावत CCR टावर पहुंचे। यहां पहले से ही सभी बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में जिले में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई खासकर उन प्रोजेक्ट्स पर फोकस रहा जो महीनों से अधर में लटके हैं। सांसद रावत ने एक-एक अधिकारी से सवाल किए और रिपोर्ट तलब की। बैठक में जिले के सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम और ब्लॉक प्रमुखों के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण निर्माण, जल जीवन मिशन, सड़क और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद ने साफ तौर पर कहा कि फाइलों में योजनाएं नहीं चलेंगी जमीन पर रिजल्ट चाहिए। त्रिवेंद्र रावत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लिहाज़ा पूरे CCR टावर पर पुलिस की चौकसी भी दिखी। मुख्य गेट से लेकर मीटिंग हॉल तक सिक्योरिटी तगड़ी रही। पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी इस दौरे में अलर्ट मोड पर दिखे।










