Spread the love

रुद्रपुर। सीबीएसई 10वीं, 12वीं के 13 मई परिणाम घोषित होने के बाद से रुद्रपुर के बच्चों ने उत्तराखंड ही नही देश मे भी अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है, आपको बता दे 12वी आरएन की छात्रा कृतिका मदान पुत्र अनिल मदान निवासी सिविल लाइन जिसने 99.4 % अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मे टॉपर ओर देश मे दूसरा स्थान प्राप्त कर रुद्रपुर का नाम रोशन किया।
तो वही कृतिका मदान के आवास पर देर शाम जाकर विधायक शिव अरोरा ने होनहार बच्ची को शुभकामनायें दी उसका अगवस्त्र भेट कर अभिवादन किया, साथ ही मिठाई खिलाकर उसको इस अभूतपूर्व सफलता पर हौसला अफजाई की।
इस सफलता पर विधायक शिव अरोरा ने पूरे मदान परिवार को बधाई दी उनकी बेटी कृतिका ने रुद्रपुर का नाम पूरे भारत मे रोशन किया, साथ ही इस सफलता पर विधायक शिव अरोरा ने दूरभाष पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कृतिका की वार्ता करवाई, मुख्यमंत्री धामी ने कृतिका को इस सफलता हेतु अपना आशीर्वाद दिया ओर कहा कि अभी यही नही रुकना है आगे जाकर उच्च पदों को सुशोभित करना है।
विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया जिन्होंने अपने व्यस्तम समय मे से समय निकाल के बच्ची का हौसला बढ़ाया। वही इस सफलता पर परिवार गदगद नजर आया।
वही आज सुबह विधायक शिव अरोरा सीबीएसई 10वी ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह पुत्र पीयूष कुमार कस्तूरी वाटिका निवासी जिसने उत्तराखंड स्टेट मे प्रथम स्थान हासिल कर 99. 8% अंक के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनके आवास जाकर मुलाक़ात की
विधायक शिव अरोरा से मुलाक़ात के दौरान रूद्र ने बताया कि वह आगे जाकर वैज्ञानिक बनना चाहता है, विधायक शिव अरोरा ने पूरे परिवार को बधाई दी।

इस दौरान सुशील गाबा, मनोज मदान, गुरमीत सिंह, मनोज छाबड़ा, राजेश पप्पल, रोहित मदान, रोहित मदान, मन्नी गुम्बर, राज मदान, निर्मला मदान, सुमन मदान, ज्योति मदान, शिवांश छाबड़ा, सीमा मदान, राजेश जग्गा, नितेश गुप्ता, नरेश उप्रेती आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page