Spread the love


रुद्रपुर। नगर निगम के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 30 आदर्श कॉलोनी में पार्षद प्रत्याशी श्री हिमांशु नारंग के साथ श्रीनीलकंठ धाम मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और ईश्वर से आशीर्वाद लेने के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। उन्होंने वार्ड 30 की देवतुल्य जनता को वचन दिया कि आपका आशीर्वाद मिलेगा तो वो नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड का चहुमुंखी विकास कराएंगे। जनता की हाऊस टैक्स, वाटर टैक्स आदि समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेंगें। इसलिए 23 जनवरी को हर हाल में घर से निकलें और भाजपा के पक्ष में खुद तो मतदान करें ही, साथ में अपने परिजनों व पड़ोसियों को भी मतदान का महत्व बताते हुए प्रेरित करें।
रुद्रपुर नगर निगम से मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है। भाजपा का मेयर चुनकर ट्रिपल इंजन की सरकार नगर निगम में होगी तो विकास को गति मिलेगी। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिलेगा। नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार को बजट की कोई कमी नहींरहेगी। वार्ड में पार्षद और नगर निगम में मेयर आपका होगा तो विकास को गति मिलेगी। नाली, सड़क, पेयजल और सफाई का इंतजाम चाक चौबंद होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास वीजन है, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की के रास्ते पर है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत राष्ट्र बना है। अब जरूरत नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने की है, ताकि रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा सके। विकास शर्मा ने कहा कि मेरा वीजन है कि मैं रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल करा सकूं।
विकास शर्मा ने मतदाताओं से अपील की कि वो किसी के बहकावे में या लालच में आए बिना भाजपा प्रत्याशी को वोट करेंगे तो निश्चित ही जनता की जनता के द्वार आकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल के जमाने में जनता को अपने किसी काम के लिए नगर निगम के चक्कर नहींलगाने पड़ेंगे। बल्कि वो नगर निगम का ऐप बनाकर जनता की समस्याओं का आनलाइन समाधान कराने की व्यवस्था करेंगे। जनसंपर्क के दौरान राहुल डबरा, धीरज डाबरा, आयुष तनेजा, शिवम जग्गा, मनोज मदान, विकास कुकरेजा, रिंकू, किशन सुखीजा, हरजीत राठी, अनुज पाठक, अशोक विश्वास, देव शर्मा, अमित वैद, अमनदीप सिंह विर्क, जितेंद्र संधू के साथ चले थे, लेकिन जैसे जैसे वो आगे बढ़े उनका काफिला बढ़ता चला गया।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी
नगर निगम रुद्रपुर

You missed

You cannot copy content of this page