Spread the love

उपजिलाधिकारी आशिमा गोयल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैयार विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा

गदरपुर । महिला एवं बाल विकास विभाग ने सकैनिया स्टेडियम में राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 3 वर्ष सेवा के कार्यक्रम के तहत सेकंड ईयर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 24 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 10 बच्चों के अन्नप्राशन तथा 17 महालक्ष्मी किटों का वितरण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ बीना भंडारी एवं ग्राम सभा सकैनिया की ग्राम प्रधान मीना चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम आशिमा गोयल गदरपुर ने बताया कि गदरपुर के सेकंड स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई । उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए पोहा की पकौड़ी, वेज पुलाव,भट्ट की दाल, काले चने सहित अन्य व्यंजनों का निरीक्षण करते हुए स्वाद चखा उन्होंने कहा कि पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ही और है अपने बच्चों को पारंपरिक व्यंजनों का सेवन करवाएं ना कि फास्ट फूड का । इस मौके पर बोलते हुए गदरपुर सीडीपीओ श्रीमती बीना भंडारी ने बताया कि 24 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दस बच्चों का अन्नप्राशन तथा 17 महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले सामान से किस तरह पौष्टिक आहार बनाए जाते हैं वह भी बताया गया और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई । कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर नीमा विष्ट ने किया । इस अवसर पर तहसीलदार लीना चंद्रा,सुपर वाइजर नीमा विष्ट,ज्योति उप्रेती,राजकुमारी,गोबिंदी,राधा चंद,मनप्रीतकौर,विमला,सागरिका,भूपेंदर कौर,नीलम रानी,
गीता सक्सेना,गीता पपोला,सागरिका,रेशमा,आसिमां ,
सुजाता,आनंदी देवी,प्रेमलता, सुमन ढौंढियाल,लक्ष्मी एवं उषा रानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page