दलित समाज में रोष, कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी
गदरपुर निकाय चुनाव में हुए झगड़े में दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि दलित समाज की महिला और बेटी उनके साथ मारपीट और उत्पीड़न किया गया जिसकी शिकायत पुलिस से की गई पुलिस द्वारा उस शिकायत पर कोई कार्यवाही न किए जाने से दलित समाज में रोष है मंगलवार शाम को अनिल सिंह ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा उनकी पत्नी व उनके साथ जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज की गई है जिसकी लिखित में शिकायत थाना अध्यक्ष से की गई है थाना अध्यक्ष द्वारा उस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने जान माल का खतरा बताते हुए प्रशासन से पुनः कार्यवाही की मांग की है वहीं उनकी पुत्री ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा उनके साथ भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है भाजपा कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या यह स्लोगन सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है धरातल पर इसकी कोई वैल्यू नहीं है आज जिस तरह से महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है यह बहुत ही गलत है सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए वही दलित समाज के एक युवक भूप सिंह ने बताया कि दलित समाज के साथ अभद्रता हुई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन को लिखित में शिकायत दे दी है जल्द ही इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो दलित समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा

