Spread the love


खबर पड़ताल
हल्द्वानी किसान मंच (उत्तराखंड प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय के द्वारा आज किसानों के सिंचाई खंड विभाग, हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देवलचौड़ से गन्ना सेंटर तक बनी सिंचाई विभाग की सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की गई है।

मुख्य बिंदु:

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग ने सिर्फ पंचायत घर तक के अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है,जबकि गन्ना सेंटर तक किए गए अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विभाग की निष्क्रियता के कारण पिछले दो वर्षों से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी खेती और आजीविका प्रभावित हो रही है।

किसान मंच ने 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई की मांग की है,अन्यथा ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

किसान मंच की मांगें:

  1. गन्ना सेंटर तक पूरी सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
  2. सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से कार्रवाई हो।
  3. अतिक्रमण हटाने के लिए समयबद्ध योजना बनाई जाए और इसे सार्वजनिक किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने यह भी सुझाव दिया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन गांवों का दौरा करना चाहिए,ताकि वे किसानों की समस्याओं को नजदीक से समझ सकें और उनकी जरूरतों के अनुरूप कार्रवाई कर सकें।

यदि तय समयसीमा के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान मंच कानूनी कदम उठाने के साथ-साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

You cannot copy content of this page