Spread the love

शक्तिफार्म-यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुमिन्दर यादव के नेतृत्व मे मंगलवार को तीलियापुर ग्राम सभा में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाया गया!और यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी को स्वागत किया गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुये उत्तम आचार्य ने कहा कीकांग्रेस पार्टी बेरोज़गार युवाओं के लिए सोचती है,कांग्रेस कार्यकाल मे बेरोजगारी कम थी,महंगाई कम थी।अब समय आ गया है,बदलाव का,जनता अब सब समझ चुकी है।इस मौक़े परशक्तिफार्म ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य शक्तिफार्म नगर अध्यक्ष प्राण मंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुकुमार चक्रवर्ती, दिपूल विश्वाश, सुशील कुमार,सागर मंडल, रंजन चौधरी, गुरदेव सिंह,शिवा कुमार, सूर्य प्रताप सिंह,सोनू बाबा, रविंदर सिंह, हरिनारायण,आदि उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page