Spread the love

गदरपुर । आम आदमी पार्टी बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान के सदन में बंगालियों पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब उनका स्पष्टीकरण दिया जाना मात्रा ढकोसला है जबकि उनके द्वारा असली वक्तव्य को नजरअंदाज किया जा रहा है ।शनिवार को एक प्रतिष्ठान में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंगाली समाज मोर्चा सुभाष व्यापारी ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बंगालियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर माफी तो मांग ली मगर अन्य टिप्पणी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा जिससे बंगाली समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज के लोग देश की आजादी से पूर्व कई कुर्बानियां दे चुके हैं । देश भक्ति का जज्बा बंगालियों में कूट कूट कर भरा है।इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। प्रेस वार्ता में शकील अहमद ,सुशील भक्त, राकेश कुमार, तपन घरामी बृजेश कुमार‌, मुजम्मिल एवं मोहन सिंह मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page