किच्छा अतिक्रमण अभियान के दौरान बेघर हुए किच्छा के वार्ड पांच के लोगों के पुनर्वासन की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। किच्छा विधायक अपनी मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। विधायक ने प्रशासन पर हाईकोर्ट की आड़ में दशको से बसे लोगो को उजाड़ने का आरोप लगाया। किच्छा में इन दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते सैकड़ो लोग बेघर हो गए है।इन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पुनर्वास की मांग को लेकर धरना दिया। विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा के वार्ड 5 में बीसियों साल से रह रहे लोगो को उजाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के पास उत्तराखंड के परमानेंट निवासी होने संबंधी स्थाई निवास, बिजली बिल,आधार कार्ड जैसे तमाम साक्ष्य है। लेकिन उसके बाद भी इन्हे बेघर कर दिया जिस कारण इनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।