Spread the love


गदरपुर । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर  शांति प्रसाद मॉडल जूनियर हाई स्कूल सकैनिया विo क्षेत्र गदरपुर में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा, राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर 15 शिक्षकों अंग वस्त्र शाल प्रदान करने के साथ माल्यार्पण कर सम्मान दिया गया । जिन में सर्वश्री गिरजा किशोर राय,प्रभाकर तिवारी,रामविलास आचार्य,गुलाब राम गुप्ता, मोहनलाल अरोड़ा,रमेश चंद मौर्य,मुक्ता प्रसाद शर्मा,सुरेंद्र मोहन मिश्रा,अभिमन्यु सिंह, रियासत अली टेक चंद कंबोज, थे बृजेश दुबे,राजेंद्र प्रसाद,किशन कंबोज एवं मंद्रिका प्रसाद को सम्मानित किया गया । सर्वपल्ली डा,राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक समाज को उनके आदर्श को पालन करने की प्रेरणा का आवाहन किया गया ।सेवानिवृत्त शिक्षकों के दीर्घायु की कामना की गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिनाथ विश्वास पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई और उनके द्वारा किए गए शिक्षक कार्यों का प्रशंसा की, उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा को समाज को प्रेरणा का स्रोत बताया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सर्वपल्ली डा,राधा कृष्णन जी के चित्र पर पुष्प समर्पित किये गये,वक्ताओं द्वारा सर्वपल्ली डा, राधाकृष्णन जी केजीवन कार्य काल आदर्श को आत्मसात कर वर्तमान समाज नवनिर्माण के लिए हर बच्चों को उच्च शिखर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर चंदन नयाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गदरपुर सत्यजीत सिंह गुलाटी, बनवारी लाल, लल्लन कुमार गुप्ता, रामनेत यादव, आनंद कुमार,सुभाष चौहान, रामपाल सिंह,मोनू गुप्ता ,डॉ, मनोरंजन बंगाली, किशन कंबोज,बलिराम राम ठेकेदार, अरविंद त्रिपाठी,अरविंद आर्य, निक्कू कंबोज,राजेंद्र सिंह रणजीत सिंह,राजाराम ,सुभाष , रमेश चंद्र ,विश्वनाथ,भूपेंद्र सिंह,अनंत कुमार,अमित ,सोमल सिंह आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक रामविलास आचार्य ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।

You cannot copy content of this page