पंतनगर मामले में डीजीपी अभिनव कुमार के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर का एक्शन।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने थानाध्यक्ष पंतनगर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
थानाध्यक्ष द्वारा फ़रियादी लड़की से फ़ोन पर अश्लील और शर्मनाक बात करने का ऑडियो हुआ था वायरल
प्रकरण में विस्तृत विभागीय जांच के दिए आदेश, जांच उपरांत दिया जाएगा दीर्घ दंड।
एएसपी/सीओ सिटी रुद्रपुर द्वारा आंतरिक तथ्यात्मक आख्या प्रेक्षित की गई थी।
मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी से की थी शिकायत ।
विधायक बेहड़ ने मंजुनाथ tc sspऊधम सिंह नगर की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिह्न।







