Spread the love

रुद्रपुर में अपराधों में लगातार तेजी आ रही है अपराधियो के अंदर पुलिस का ख़ौफ़ समाप्त सा हो गया जिले भर में सरेराह अपराधी अपराध करके फरार हो रहे हैं जो कि पुलिस की कार्यशैली पर एक सवालियां निशान है । अब अज्ञात चोरों ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में मेडिकल स्वामी के बंद घर में चोरों ने धावा बोल कर लाखो के जेवरात सहित हजारो की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गंगापुर रोड स्थित विजय लक्ष्मी कालोनी में रहने वाले अमित छाबड़ा की खेड़ा मेन रोड पर भगवती मेडिकल स्टोर की दुकान है और उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी.. और वो खुद शनिवार की रात चिडियाखेड़ा रामपुर में बाला जी दरबार में गए थे। जब वो रात 3:30 बजे वापस आये तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे.. और उनके अंदर के दरवाजे टूटे हुए थे.. और घर में कई जगह खून के छींटे के साथ कई कपड़ो में भी खून लगा हुआ था। अमित ने बताया घर के दरवाजे में शीशा तोड़ने के दौरान चोर का हाथ कटा होगा जिससे घर में खून भी मिला और चोरों ने घर में रखे सोने की चैन, सोने की अंगूठी, घड़ी और 60 हजार रूपये की नगदी चोरी की गई। चोरों ने घर के फ्रिज में रहे फ्रूट की भी पार्टी कर ली और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर लेकर घर की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतर कर भाग गए। वही रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

You cannot copy content of this page