Spread the love

जसपुर के विकास कार्य की बात करें तो पूर्व के नगरपालिका रहे अध्यक्ष या विधायक या वर्तमान मे विधायक या वर्तमान के सांसद द्वारा आज तक जसपुर मे विकास कार्य नहीं करवा पाए जितना निवर्तमान अध्यक्ष रही मुमताज़ बेगम के सुपुत्र राशिद ने लग्न पूर्वक जसपुर की समस्यो का समाधान करवाया है वह एक अपने आप मे मिसाल है,हालांकि अभी उत्तराखंड में निकाय चुनाव का कोई भी आता-पता नहीं है लेकिन पूर्व में किया विकास कार्यों की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है और इन्हीं चर्चाओं के बीच जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर नगर पालिका चेयरमैन मुमताज़ बैगन का कार्यकाल चर्चाओं में बना हुआ है,क्योंकि विकास की गंगा अगर जनपद के किसी नगर पालिका नगर निगम में वही है तो वो नगर पालिका जसपुर की है मुमताज बेगम के कार्यकाल के समय में नगर में 50 से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, नवाज पढ़ने के लिए ईदगाह पर बाजूखाने की व्यवस्था,सुभाष चौक पर 111 फीट के तिरंगे का सौंदर्य करण की व्यवस्था, शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए और गंदगी के अंबार से निजात दिलाने के लिए ट्रचिंग ग्राउंड की व्यवस्था, तो फिर नगर पालिका की नई बुनियाद रखने की व्यवस्था से लेकर ऐसे कई विकास कार्य जसपुर क्षेत्र में हुए हैं जिसको लेकर जनता इस कार्यकाल से सबसे ज्यादा खुश दिखाई दे रही. वही शहर के शहवाज ने बताया की मुमताज़ बेगम शहर व विधानसभा की जनता के लिए हरसम्भव मदद करने को प्रयासरत रहते है और उनके निवास पर जनता ज़नार्धन अपनी समस्याओं को लेकर जाते है तो तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते है वही नसीम अहमद बताते है की शहर को ऐसे ही प्रतिनिधि की आवश्यकता है।

You cannot copy content of this page