Spread the love

शक्ति फार्म निवासी सुख रंजन उम्र लगभग 53 वर्ष की आपसी विवाद के कारण हुई मृत्यु जिसको सितारगंज गुरु नानक तेक बहादुर हॉस्पिटल में ले जाया गया चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वही उपस्थित मृतक शुकरंजन बढ़ई के साले ने बताया की घर में आपसी विवाद हुआ था और इन्हीं के परिवार में इनके भाई निरंजन और भतीजे निर्मल बडई ने सीने पर घुसे मार दिये जिससे मौके पर ही यह बेहोश हो गए और सितारगंज अस्पताल में लाने पर डॉक्टर साहब ने इनको मृत बताया है इनके दो बच्चे एक बेटा और बेटी है घर पर परिवार वालों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शुकरंजन का पंचनामा भरकर खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page