Spread the love

सितारगंज राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा कैबिनेट मंत्री
सौरभ बहुगुणा जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया!!इस अवसर पर एसोसिएशन मेंबर्स द्वारा सितारगंज के बिजटी चौराहे पर निशुल्क भोजन एवं संजोग होटल मे के काटकर भव्य कार्यक्रम कर कैबिनेट मंत्री की लम्बी आयु एवं बेहतर स्वस्थ की कामना की एवं उनके द्वारा लगातार सितारगंज क्षेत्र मे किये जा रहे विकासकार्य की सरहाना की!इस मौके पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंघल द्वारा बताया गया कि आदरणीय कैबिनेट मंत्री जी का सहयोग सदैव मिलर्स के साथ रहता है एवं उनके एक फ़ोन पर आदरणीय मंत्री जी द्वारा राइस मिलर्स की सभी समस्यो का निस्तारण तुरंत किया जाता है। इसी सब से प्रसन्न होकर मिलर्स के मन की भावना अनुरूप उनका जन्मदिन इतनी धूमधाम से मनाया जा रहा है!इस कार्यक्रम मे राइस मिलर्स एसोसिशन के दर्पण खुराना (महामंत्री ),अर्पित गर्ग ( कोषांध्यक्ष )कमल जिंदल(भाजपा जिलाअध्यक्ष), सुखदेव सिंह (नगरपालिका चेयरमैन ), संजय गोयल (अध्यक्ष राइस मिलर्स नानकमत्ता)मुकेश सनवाल ( भाजपा मण्डल अध्यक्ष) शिवकुमार मित्तल ,सुरेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,नरेश कंसल, महेश मित्तल, विनय मित्तल, मुकेश गर्ग,श्याम किशन गुप्ता, प्रमोद मित्तल, पुनीत गोयल, मोहित सिंघल,टिल्लू सिंघल, प्रिंस गुप्ता,यश गोयल आदि मौजूद थे!

You cannot copy content of this page