उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार! शादी का झांसा, प्यार का जाल… फिर ब्लैकमेलिंग और लाखों की ठगी! हर बार नया किरदार – कभी फर्जी वकील, कभी हाईप्रोफाइल बिजनेस वुमेन, कभी “रजनीगंधा” की ब्रांड एंबेसडर तो कभी सरकारी कॉन्ट्रैक्टर! शातिर दिमाग, खूबसूरत चेहरा और चालाकी का ऐसा ताना-बाना कि लोग खुद फंसते चले गए! मेट्रोमोनियल साइट्स पर खुद को अविवाहित बताकर रचती थी प्यार का नाटक, धोखाधड़ी में माहिर हिना रावत पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्ज हैं 18 से भी अधिक मुकदमे! उधमसिंहनगर पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा







