उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने मंगलवार और बुधवार अक्षत तिथि के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित एक दर्जन से भी अधिक विवाह समारोह में प्रतिभाग कर वर बधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखी दंपत्य जीवन की मंगलमय कामना की, इधर श्रीमती शर्मा आज़ाद नगर निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंची, बाद में श्रीमती शर्मा, गिल रिज़ॉट में शक्ति विहार कॉलोनी निवासी मुक्तेश्वर यादव के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंची, और नव दंपति को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया, इसके बाद श्रीमती शर्मा आर्क होटल में विवेकानंद मिश्रा विद्रोही की पोती और कांग्रेस नेता एडवोकेट नागेश त्रिपाठी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुई, इस के बाद श्रीमती शर्मा, आर्क होटल में गंगापुर के पूर्व प्रधान बबलू की पुत्री के विवाह में शामिल हुई, यहाँ के बाद श्रीमती शर्मा आर्क होटल निमंत्रण पहुंची, जहां उन्होंने एडवोकेट कमल चिलाना की बहिन के विवाह समारोह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इधर श्रीमती शर्मा, नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी श्याम लाल गंगवार की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने श्री द्वारिका जी गार्डन जनपथ रोड फुलसुंगा, पहुंची, जहाँ उन्होंने वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।







