Spread the love

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 36 आदर्श कॉलोनी घास मंडी मे भाजपा पार्षद प्रत्याशी महेंद्र आर्य के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारम्भ व वार्ड भ्रमण कर घर घर जाकर जनसंपर्क कर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे वोट मांगे।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा वह जिस भी वार्ड मे जा रहे है लोगो मे दीवानगी नजर आ रही है लोग उत्साह मे है भाजपा के पक्ष मे चारो ओर माहौल नजर आ रहा है,जो बताता है कि रुद्रपुर नगर निगम मे भाजपा कि जीत निश्चित है।विधायक बोले विपक्ष सिर्फ रस्म अदाएगी करता दिख रहा है हम तीसरी बार भी रुद्रपुर नगर निगम मे कमल खिलाकर रहेंगे जनता ने भाजपा को जीताने का मन बना लिया है।
विधायक बोले हम अपनी सरकार कि योजना व कार्यों को लेकर लोगो के बीच जा रहे है ओर सदैव भाजपा ने किया है आगे भी भाजपा ही कार्य करेगी कांग्रेस सिर्फ सक्ता सुख कि राजनीति करती है इसलिये जनता ने उनको सक्ता से दूर कर रखा है, वही भाजपा सेवा समर्पण के लिये जानी जाती है इसलिये जनता का आशीर्वाद इस बार भी हमारे युवा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी ऐसा पूर्व विश्वास है ओर आने वाली 23 जनवरी को कमल के निशान पर मोहर लगेगी।वही विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 11, संजय नगर खेड़ा मे पार्षद प्रत्याशी पायल अधिकारी के पक्ष मे पार्टी कार्यकताओ की बैठक लेकर योजना रचना बनाई व प्रचार क्रम मे तेजी लाने का आह्वान किया, विधायक बोले संजय नगर खेड़ा भाजपा की जीत निश्चित है ओर भारी मात्रा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा वार्ड न 11 से समर्थन मिलेगा।इस दौरान जगदीश तनेजा, उपेंद्र चौधरी, सुरेश कोली, तरुण दत्ता,प्रीत ग्रोवर, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, मोंटी खेड़ा, कमल राणा, अशोक सागर, विकास कुकरेजा, किरनपाल, मीना शर्मा, ममता जीना, सुनील सिंह, सौरभ गंगवार, प्रकाश, वेदलाल, अम्ल मंडल, अखिल विश्वास, निखिल विश्वास, शिव कुमार राय, रोबिन विश्वास,मुकेश व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page