मिलक- नगर मिलक के अंतर्गत आज तहसील परिसर मिलक में मोटर साइकिल पार्किंग किराया शुल्क को लेकर काफी हंगामा हुआ।
ज्ञात हो कि आज दोपहर तहसील परिसर मिलक में ठीक उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब तहसील परिसर दैनिक कार्यों से खचाखच भरा था।हुआ यूं कि एक युवक जिसके साथ मोटरसाइकिल पर एक महिला भी मौजूद थी उक्त युवक अपने किसी निजी कार्य से तहसील परिसर में आया था किसी तरह उक्त युवक मेन गेट से अंदर आ गया। तभी अचानक तहसील परिसर मिलक की मोटर साइकिल पार्किंग का ठेकेदार भी आ गया
पार्किंग ठेकेदार द्वारा जब ₹20 की पर्ची का शुल्क अदा करने के लिए उक्त युवक से कहा तो वह मना करने लगा और इसी बात को लेकर तहसील परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। उक्त युवक अपने किसी
चितपरिचित को फोन करने लगा इसी से छुब्द होकर पार्किंग ठेकेदार सेकहा सुनी होने लगी और धीरे-धीरे यह कहासुनी हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गई। फिर किसी तरह कुछ अधिवक्ताओं के बीच में आने के बाद मामला शांत हुआ










