Spread the love


गदरपुर। सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 2 में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर का शव घर के पास अंबेडकर पार्क के पेड़ पर फंदे पर लटका पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी ली और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 2 शिशु मंदिर रोड निवासी शुभम (28) पुत्र दयानंद ने ग्रह क्लेश के चलते अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली मृतक युवक कभी-कभी हलवाई और पेंटिंग और मोटर मैकेनिक का काम भी कर लेता था वहीं उसकी कुछ नशे की भी आदत हो गई थी जिसके चलते परिजनों ने उसे घर से अलग कर दिया था वार्डवासियों के अनुसार सोमवार सुबह वार्ड के अम्बेडकर पार्क में पेड़ पर शुभम लटका नजर आया ।जिसकी सूचना स्थानीय लोंगो ने थाने में दी ।वार्डवासियों की मदद से मृतक शुभम को उतारा गया।मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष जसवीर चौहान व उप निरीक्षक बसन्त कुमार द्वारा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुभम की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया। लगभग 3 दिन पूर्व मृतक का अपनी पत्नी से लगभग तीन वर्ष की बच्ची को लेकर विवाद हुआ था मुख्य बाजार में हुए विवाद को राहगीरों एवं पुलिस द्वारा सुलझाने का प्रयास किया गया था परंतु नशे की हालत में शुभम किसी की बात मानने को तैयार नहीं था वहीं लिव इन रिलेशन में रह रही उसकी पत्नी गमजदा है।

You cannot copy content of this page