
सितारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी निवासी एजाज अहमद, पुत्र बने बक्श, की करंट लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समस्त पंडरी निवासी मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में एजाज अहमद को तत्काल सितारगंज अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में मौजूद डॉ. रविंद्र ने बताया कि एजाज अहमद को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गया है। मृतक की उम्र लगभग 34 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और आवश्यक जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना की खबर सुनते ही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए और रिपोर्ट कराने की मांग करते नजर आये इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।











