
शक्ति फार्म के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के सपनों को साकार करने हेतु नेता बनो नेता चुनो कार्यक्रम किया गया। उधम सिंह नगर के कोडिनेटर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का उद्देश्य कर्मठ, ईमानदार और समर्पित युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का पहला ऐसा राजनीतिक संगठन है जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से योग्य नेतृत्व को सामने लाता है। हर उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। चुनाव में भाग लेने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है और युवा कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस 2025 का जो चुनाव हो रहा है उसमें ऑनलाइन मेंबर शिप होगी, जिसमें 18से 35 के बीच के युवा प्रतिभाग करेंगे।तथा ऑनलाइन के माध्यम से वोटिंग भी कराई जाएगी,वहीं नामांकन प्रक्रिया 24से 30 तक है।









