Spread the love

सितारगंज जनपद उधमसिंह नगर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत उ.नि. कैलाश देव अपनी टीम के साथ तिरंगा चौराहा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पूछताछ व तलाशी में युवक सुखपाल पुत्र रामसुरेश निवासी घुघुचियाई मटियाना वार्ड-08, थाना पूरनपुर, पीलीभीत (उ.प्र.), उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। मौके पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर संख्या 366/2025, धारा 25(1-ख)क आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में उ.नि. कैलाश देव, का. किरण मेहता व का. तरुण चौधरी शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि जनपद में अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब तस्करी व संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी है और ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

You cannot copy content of this page