Spread the love

गदरपुर/काठमांडू। नेपाल के ‘रैप एंड ड्राइव’ की संस्थापक और युवा महिला उद्यमी रीता आचार्य को काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के रूप में सम्मानित किया गया ।
आयोजक संस्था एवं मुख्य आयोजन समिति मीडिया इंटरनैशनल ने बताया कि उद्यमी रीता आचार्य को यह सम्मान नेपाल पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित ‘नौवें राष्ट्रीय राजधानी पुरस्कार’ में व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में देश के आर्थिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष इंदिरा राणा मागर,विशिष्ट अतिथि बागमती प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिनिधि सभा के सदस्य राजेंद्र पांडेय तथा बागमती प्रांत के सदस्य व पूर्व मंत्री दीपेंद्र श्रेष्ठ ने आचार्य को सम्मान प्रदान किया।
रैप एंड ड्राइव,जो लगभग एक दशक से केवल गुणवत्ता वाले ऑटोमोटिव घटकों का आयात, बिक्री,वितरण और सर्विसिंग कर रही है,वाहन उत्साही लोगों का दिल जीत रही है।
उद्यमी आचार्य अपनी ईमानदार सेवा से सैकड़ों वाहन मालिकों और उपभोक्ताओं का दिल जीत रही हैं,जो नेपाल की अव्यवस्थित सड़कों पर चलने वाले नए वाहनों के लिए रक्षक का काम करती हैं।संस्था के संस्थापक आचार्य ने बताया कि नेपाल में नए व पुराने वाहनों के लिए एकमात्र गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय रैपिंग, ऑटो डिटेलिंग,जेन्युइन रैप, पीपीएफ व डायमंड कोटिंग कंपनी के रूप में ख्याति अर्जित कर चुकी ‘रैप एंड ड्राइव’ ने कम समय में ही उपभोक्ताओं का दिल जीत लिया है तथा उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं का विस्तार करने की भी योजना बनाई है।वह कहती हैं,”इस सम्मान ने मुझे अधिक ऊर्जा,गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए अधिक प्रतिबद्धता और चुनौतियां दी हैं।”

You cannot copy content of this page