
सितारगंज मलपुरी पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक फोन पर उसके बड़े भाई को सूचना दी बड़े भई राजकुमार ने बताया कि सुबह ग्राम सरकडा अपने घर से पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर साइकिल से निकले थे पेट्रोल पंप पर सफाई कर्मी का कार्य करते थे दोपहर में किसी ने फोन पर अवगत कराया कि यहां पर आकाश कुमार सन ऑफ ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष घायल अवस्था मे पड़े हैं इस दौरान पुलिस को जानकारी दी गई। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा निजी वाहन से सी एच सी चिकित्सालय सितारगंज लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया । घर में बीवी तथा तीन छोटी बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है सी एच सी सितारगंज डॉक्टर अभिनव ने बताया की आकाश नाम के व्यक्ति को यहां लेकर आए थे जो की मृत्यु अवस्था में था पुलिस ने शव का पंचनामा भर शब को पी एम के लिये खटीमा भेज दिया है।















