Spread the love

गदरपुर/हल्द्वानी। नटराज डांस अकैडमी की निदेशिका वंदना शर्मा के निर्देशन में युवा कलाकारों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन में अकैडमी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में ज्योति पांडे, अविका पांडे,सृष्टि कुमारी,पलक शर्मा,साक्षी भट्ट,तन्वी नेगी, ज्योति,सुहानी शर्मा और उन्नति शर्मा ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कलाकारों की सधी हुई प्रस्तुति और बेहतरीन तालमेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जैसे ही मंच पर इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने कदम रखा,वैसे ही पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
नटराज डांस अकैडमी की निदेशिका वंदना शर्मा ने बताया कि इस मंच पर प्रस्तुति देना अकैडमी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनके छात्र-छात्राओं ने कठिन परिश्रम और अभ्यास के बल पर इस स्तर तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में कलाकारों ने विभिन्न नृत्य शैलियों को प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस अवसर पर मौजूद दर्शकों और गणमान्य अतिथियों ने कलाकारों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

इस शानदार प्रस्तुति के साथ नटराज डांस अकैडमी के युवा कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और समापन समारोह को यादगार बना दिया।

You cannot copy content of this page