
महानवमी पर कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद
गदरपुर । महानवमी पर प्रातः श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार गदरपुर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया, आचार्य पंडित शिव प्रसाद अग्निहोत्री जी ने मंत्रोंचारण के साथ कन्या पूजन करवाया,इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी, महिला मंडल एवं अन्य भक्तों ने कन्या स्वरूप में मां भगवती की पूजा करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।








