Spread the love

पंतनगर आदर्श कन्या माध्यमिक विद्यालय पंतनगर में गुड टच/बेड टच/पॉक्सो एक्ट , किशोर न्याय अधिनियम,1098(चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर) के विषय पर महिला कल्याण विभाग ( जिला प्रोवेसन कार्यलय) द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रोवेसन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा सभी विद्यार्थियों को जिला बाल संरक्षण इकाई तथा स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु तरीके तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1098,113,1930 आदि के संबंध में जानकारी दी तथा बच्चों को यदि कोई परेशानी, शिकायत या मदद चाहिए तो 1098 चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 24×7 निशुल्क सेवा लें , के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बच्चों को बाल तस्करी के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में बच्चो को यदि उनके साथ कुछ गलत होता है तो उसकी सूचना 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन ,माता पिता, अध्यापक, दोस्त आदि को बताने हेतु समझाया गया तथा समय से पुलिस मैं रिपोर्ट कराने हेतु भी समझाया गया
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ऊधम सिंह नगर प्रेमलता सिंह द्वारा सभी को बाल कल्याण समिति तथा उसके दायित्व के संबध में जानकारी दी गई तथा सभी बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम से संबंधी विधिक जानकारी भी दी।
कार्यशाला के प्रधानाचार्य, अध्यापिका चांदनी रावत ,चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर रेखा (चाइल्ड हेल्पलाइन ) आउटरीच वर्कर हरेन्द्र आदि उपस्थित थे

You cannot copy content of this page