Spread the love


गदरपुर । राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया में 10th और 12th कक्षा के बच्चों की करियर काउंसलिंग हुई जिसमें एग्रीकल्चर प्रधानाचार्य मोहकम सिंह चौहान ने बच्चों को विज्ञान के बारे में बताया कि विज्ञान से हम कौन-कौन सा करियर चिन्हित कर सकते हैं और अध्यापक जसपाल शाह ने बताया कि कला विज्ञान से हम कौन-कौन से करियर का चुनाव कर सकते हैं वही भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा ने बताया कि कि आप अपने करियर की तरफ ध्यान देंगे तो अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ सकेंगे आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी आप अपने मां-बाप का नाम रोशन करेंगे अगर आप अपना करियर अच्छे से चिन्हित करके आगे बढ़ेंगे और समाज को भी प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स वंदना टमटा,रश्मि आर्या,
अनामिका आजाद,महिमा वर्मा,लता साहनी के अलावा अध्यापक छोटे सिंह,अख्तर अली,योगेश कुमार,कैलाश चंद्र पांडे,नेम सिंह और अनीश अहमद सहित बच्चे मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page