
गदरपुर । ग्राम मकरंदपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी चेतना एवं गुरमुखी अक्षर ज्ञान कंठस्थ किए जाने के लिए लगाए गए 20 दिवसीय गुरमत प्रशिक्षण शिविर के समापन के उपरांत बच्चों को श्री गुरु रामदास ट्रस्ट सेवा ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई कॉपियां एवं स्मृति चिन्हों का वितरण किया गया। वही गुरुद्वारा साहिब की वायु वयोवृद्ध मुख्य सेवादार माता हरबंस कौर को सम्मानित किया। इस दौरान एसजीपीसी उत्तराखंड के काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह, शिक्षक जगजीत सिंह एवं सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संचालक देवेंद्र सिंघ द्वारा माता हरबंस कौर को सेवा कार्य के 30 वर्ष पूरे होने पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाई हरजिंदर सिंह द्वारा भाई मनी सिंह जी के शहीदी पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि धर्म की रक्षा की खातिर उन्होंने अपने शरीर के टुकड़े-टुकड़े कटवा कर शहादत का जाम पिया और श्री अमृतसर दरबार साहिब की मर्यादा की रक्षा की वहीं देवेंद्र सिंघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन के लिए गुरबाणी अनुसार जीवन जीने का तथा कुदरत के नियमों का पालन करने का आह्वान किया । कार्यक्रम के समापन पर एसजीपीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए मेडल एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । इस मौके पर गुरजीत कौर ,मनप्रीत कौर,हरबंस कौर मनदीप कौर,रमनप्रीत कौर, एशप्रीत कौर,गुरबाज सिंह, जसमीत कौर, गुरकीरत सिंह, अगमजोत सिंह,मनकीरत सिंह, बलविंदर सिंह,प्रभजोत सिंह सहित अन्य संगत
मौजूद रही ।









