Spread the love


निष्प्रोज्य बुक्कुट से बना दी सुंदर कलाकृतियां
गदरपुर । रेशम खुशहाली स्वयं सहायता समूह द्वारा रेशम विकास विभाग उधम सिंह उत्तराखंड के सौजन्य से हस्त शिल्पित कलाकृतियां तैयार करके एक नया अध्याय रचा जा रहा है । ग्राम विजय रम्पुरा की जागरूक युवती काजल ने बताया कि उनके द्वारा महिला टीम के साथ विभिन्न कलाकृतियां को अपने हाथों से तैयार करके विभिन्न स्थानों पर लगने वाले स्टालों पर प्रदर्शित करके लोगों को जानकारी दी जाती है लोगों द्वारा सराहना करके उनके उत्पादों को उचित कीमत पर खरीद कर आगे के लिए ऑर्डर के दिए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बुक्कुट से श्री केदारनाथ मंदिर की सुंदर कलाकृति तैयार की गई जिसकी सब लोगों द्वारा सराहना की गई इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा भारत का नक्शा ,मां नंदा सुनंदा, भगवान गणेश राधा कृष्ण की मूर्ति ,सहित कई सुंदर फूलों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से ओतपोत कलाकृतियों को तैयार करके कला को निखारा जा रहा है और हस्तशिल्प कला को जीवंत रूप दिया जा रहा है गत दिनों ग्राम गोपाल नगर में आदिवासी सम्मेलन में लगाए गए स्टाल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा भी उनकी हस्तकला की सराहना करते हुए सहायता का आश्वासन दिया गया था ताकि इस क्षेत्र से हस्तशिल्प के द्वारा तैयार कलाकृतियों को देश भर में लगने वाले मंचों पर स्थान मिल सके काजल ने बताया कि उन्हें सहायता मिले तो वह अपने गांव क्या नजदीकी ग्रामों की युवतियों एवं महिलाओं को भी हस्तशिल्प कला से जोड़कर उन्हें रोजगार का साधन उपलब्ध करा सकती हैं वहीं अन्य गांव की महिलाओं द्वारा भी घास,सरकंडे और नाड़ से तैयार विभिन्न प्रकार के बर्तन, मिट्टी से बने चूल्हे,अनाज एवं दालें सुरक्षित रखने वाली कोठी सहित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया।

You cannot copy content of this page