
पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते बुंदेला ढेक के ग्रामीण


लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के बुंदेला ढेक ग्राम सभा के मल्ला ढेक तोक में पिछले 6 महीने से पानी न आने के कारण हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण गांव की आक्रोसित महिलाएं मनीषा ढेक के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंची और जल निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप कर पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई महिलाओं ने कहा पिछले 6 महीने से उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही है महिलाओं ने कहा अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है उसके बावजूद भी उनको पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ग्रामीण बरसात का पानी पीने को मजबूर है जिस कारण उनके बच्चों व परिजनों को पीलिया व टाइफाइड की शिकायत हो रही है उन्होंने एसडीएम लोहाघाट से जल्द से जल्द ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है वही महिलाओं की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को पेयजल लाइन ठीक कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया वहीं अभियंता धीरज जोशी ने महिलाओं को 10 दिन के भीतर पेयजल लाइन ठीक कर पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं मानी वहीं महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 10 दिन के भीतर उनको पेयजल उपलब्ध नहीं होता है तो वह जल निगम कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर होंगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी जल निगम विभाग की होगी वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ने भी जल निगम के अधिकारियों से जल्द से जल्द गांव की पेयजल समस्या का समाधान करने को कहा प्रदर्शन करने मेंनिर्मला ढेक,विमला देवी केसबी देवी ,ज्योति, कविता ,माधुरी देवी ममता ,बबीता , मीना ,बबीता देव सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।








                        
              