Spread the love

गदरपुर। कल शाम लगभग 5:30 बजे रोड गुरुद्वारे के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अमरपुरी निवासी सुरजीत कौर पत्नी देवेंद्र सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुरजीत कौर मोटरसाइकिल पर बैठकर गुरुद्वारे के सामने से गुजर रही थीं कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत गदरपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए रुद्रपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
सुरजीत कौर अपने पीछे एक पुत्री और दो पुत्रों को छोड़ गई हैं। घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page